बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह अपराधियों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती दी। पीएमसीएच के पास, पीरबहोर थाना क्षेत्र के नजदीक, अज्ञात अपराधियों ने एक दवा दुकान पर फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी।
सुबह 5 बजे हुई वारदात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 5 बजे की है, जब दो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और दवा दुकान को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। घटना की जगह पीरबहोर थाना से महज कुछ दूरी पर है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
रंगदारी की मांग पूरी न होने पर फायरिंग
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 4-5 दिन पहले दवा दुकान मालिक से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी। जब उनकी डिमांड पूरी नहीं की गई, तो उन्होंने फायरिंग कर दुकानदार को डराने की कोशिश की। इस वारदात में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है।
पुलिस पर उठे सवाल
पीरबहोर थाना क्षेत्र में इस तरह की वारदात से पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। सुबह-सुबह भीड़भाड़ रहित समय में हुई इस घटना ने अपराधियों के बढ़े हुए हौसलों को उजागर कर दिया है।