प्रशासनिक कार्यों में और अधिक तेजी लाने के लिए बन रहे पटना के नए कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो रहा है। जानकारी के अनुसार तीनों भवनों – मुख्य भवन, एसडीओ ब्लॉक और डीडीसी ब्लॉक – का ढांचा बनकर तैयार हो चुका है और अब फिनिशिंग का काम चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जुलाई 2024 तक यह भवन पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।
विशेषताएं:
- तीन भवनों का निर्माण: नये कलेक्ट्रेट भवन में कुल तीन भवन बन रहे हैं।
- आधुनिक सुविधाएं: नए भवन में कुल 205 ओपन पार्किंग और 240 बेसमेंट पार्किंग की जगह होगी। साथ ही कैंटीन और बैंक जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
- विरासत का सम्मान: डचकालीन 8 पिलरों को धरोहर के रूप में संरक्षित रखा जाएगा।
विभागों का होगा स्थानांतरण:
भवन बनने के बाद सभी विभागों को धीरे-धीरे नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि अगस्त 2024 तक सभी विभाग नए भवन में कार्य करना शुरू कर देंगे।
यह नया भवन न केवल प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुगम बनाएगा, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा। उम्मीद की जा रही है कि नए भवन में आने वाले लोगों को अब काम करवाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।