बिहार की राजधानी पटना के दो थानेदारों पर एसएसपी की गाज गिरी है। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने दो थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है। इन दोनों पर समय से केस दर्ज नहीं करने यानि लापरवाही का आरोप है। इसके बाद पटना एसएसपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए दो थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें दोनों थानेदारों को सस्पेंड कर दिया गया है।
अयोध्या राम मंदिर में पानी टपकने का मामला… चंपत राय ने दी सफाई, बोले- गर्भ गृह में नहीं गया पानी
सस्पेंड होने वाले थानेदारों में बेउर थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार और रामकृष्णा नगर थाना के थानाध्यक्ष कृष्णचन्द्र भारती शामिल हैं।
दरअसल, कृष्णचंद्र भारती पर आरोप है कि रामकृष्णा नगर थाना में एक महिला ने शारीरिक शोषण को लेकर आवेदन दिया था। लेकिन थानाध्यक्ष के स्तर पर कार्रवाई से उलटे आवदेन की अनदेखी की गई। चार दिन बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस विलंबता की शिकायत जब एसएसपी राजीव मिश्रा के पास पहुंची। तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया।
दूसरा मामला भी एक युवती से ही जुड़ा है। इसमें जब पीड़ित ने मामला दर्ज कराने का प्रयास किया तो उसे दूसरे थाना का मामला बताकर टरकाने की कोशिश की गई। पीड़िता 9 दिनों तक चक्कर लगाती रही लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद उसने पटना एसएसपी से शिकायत कर दी। मामले की जांच हुईऔर जांच के बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार को सस्पेंड कर दिया गया।