बेगूसराय जिला के सीमावर्ती इलाके से पटना एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए समस्तीपुर के तीन लाख के इनामी अपराधी रविन्द्र सहनी को बंगाल के हावड़ा सिटी पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। कोलकाता के डोमरुज इलाके में 11 जून को एक आभूषण दुकान में हुई डकैती के मामले में रविन्द्र सहनी की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। हावड़ा सिटी पुलिस अब इस मामले में उससे पूछताछ करेगी।
गिरफ्तारी के बाद बड़ी सफलता
लंबे समय बाद कुख्यात रविन्द्र सहनी की गिरफ्तारी पटना एसटीएफ के लिए एक बड़ी सफलता है। रविन्द्र सहनी समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव का रहने वाला है और उसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर में उसके खिलाफ हत्या, डकैती, अपहरण और आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, वह देश के अन्य राज्यों में भी कई अपराधों को अंजाम दे चुका है।
बेगूसराय में रत्न मंदिर ज्वेलरी की दुकान में डकैती
पिछले साल दिसंबर में बेगूसराय के नगर थाना इलाके में स्थित रत्न मंदिर ज्वेलरी की दुकान में हुई डकैती के मामले में भी रविन्द्र सहनी वांछित था। हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने उसके खिलाफ तीन लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। 27 जून को सीमावर्ती बेगूसराय जिले के नगर थाना इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ ने छापेमारी कर रविन्द्र सहनी को गिरफ्तार किया था।
कोलकाता की डकैती का मामला
11 जून को कोलकाता के डोमरुज इलाके में चार हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान में डकैती की। बदमाशों ने करीब आधे घंटे तक दुकान के कर्मचारियों को पिस्टल की नोक पर बंधक बनाए रखा और करोड़ों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण लूट कर बाइक से फरार हो गए। बंगाल एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच कर रही थी। सूत्रों के अनुसार, इस डकैती का मास्टमाइंड रविन्द्र सहनी को माना जा रहा है।