पटना नगर निगम द्वारा 29 मई तक 659 मतदान केंद्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य मतदान केंद्रों को साफ-सुथरा और चमकदार बनाना है ताकि मतदाताओं को वोट देने के लिए एक सुखद अनुभव हो सके। यह अभियान इंडियन वोटर लीग ग्राउंड में डीएम शीर्षत कपिल अशोक और नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर द्वारा सफाईकर्मियों को संबोधित करते हुए शुरू किया गया।
डीएम कपिल अशोक ने कहा कि मतदान केंद्रों पर वोट देने वाले को चकाचक पटना नजर आये। सफाईकर्मियों का कार्य बहुत कठिन है, लेकिन वे शहर को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पहले यह अभियान सड़क पर चला है, अब उसे मतदान केंद्रों पर दिखाना है। 29 मई तक मतदान केंद्रों व उसके आसपास की सफाई का काम पूरा कर लेना है। पहले और अभी के निगम में बहुत फर्क आया है। इस तरह का आयोजन पहले सोच भी नहीं सकते थे।
नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि मतदान के दिन भी सफाईकर्मियों से विशेष सहयोग चाहिए। जो मतदाता वोट देने जायें उन्हें चकाचक पटना नजर आये। कहीं भी सड़क पर कंस्ट्रक्शन वेस्ट नजर आने पर उसे जब्त किया जायेगा। इसके लिए कंट्रोल रूम से रिपोर्ट मंगायी जायेगी। नोडल ऑफिसर को इसका मॉनिटरिंग करना है।
अभियान के मुख्य बिंदु:
- 659 मतदान केंद्रों पर सफाई अभियान
- 29 मई तक सफाई कार्य पूरा करने का लक्ष्य
- मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था
- सड़क निर्माण सामग्री (Construction Waste) को जब्त किया जाएगा
- कंट्रोल रूम से निगरानी
- नोडल ऑफिसर द्वारा मॉनिटरिंग