पटना. पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए पटना में पूर्व विधान पार्षद व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. रणबीर नंदन ने पौधारोपण किया।
इस दौरान प्रो. नंदन ने कहा कि जल, जंगल, जमीन हमें प्रकृति से जोड़ते हैं और मानवता के मूल गुणों को प्रोत्साहित करते हैं। जंगलों के नष्ट होने और अनियंत्रित प्रदूषण के परिणामस्वरूप कार्बन उत्सर्जन में वृद्धि हुई है, जिसकी पूर्ति पौधे लगाने से ही हो सकती है।
यह कार्यक्रम भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह के संयोजकत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान मन्नू जी, श्री सुरेन्द्र सिंह जी, श्री कृष्णा पुरी दुर्गा पूजा समिति के महासचिव रमेश कुमार सिंह मन्नू, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार झा, सचिव शंकर सिंह, श्री कृष्णा पुरी निवासी अविनाश सिंह, संजय सिंह, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह, संत कुमार सिर्फ विश्वास जीत सिंह, बच्चा सिंह, एडवोकेट अतुल आनंद सहित कई गणमान्य शामिल हुए।