बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन पद्धति के खिलाफ अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बीपीएससी दफ्तर की ओर मार्च कर रहे थे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई अभ्यर्थी घायल हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता विपक्ष राबड़ी देवी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “बिहार के नौजवानों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। जब वे रोजगार के लिए प्रदर्शन करते हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं। आखिर ये नौजवान कहां जाएंगे?”
राबड़ी देवी ने आगे कहा कि बिहार के युवा जब रोजगार की तलाश में बाहर जाते हैं, तो वहां उनके साथ मारपीट की जाती है। “यहां भी अगर उन्हें प्रदर्शन करने पर लाठीचार्ज का सामना करना पड़ेगा, तो वे कहां जाएंगे? सरकार को इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और समाधान निकालना चाहिए।”
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए। राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी यादव के विरोध करने को लेकर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए, क्योंकि विपक्ष का काम ही सरकार से सवाल पूछना है। राबड़ी देवी ने कहा कि “सरकार को चाहिए कि वह अभ्यर्थियों की मांगों को सुने और उनकी समस्याओं का समाधान करे।”