बिहार के तमाम जेलों (Jail) में रविवार को एक साथ छापेमारी (Raids) की गई। गृह विभाग के निर्देश पर ये छापे पड़े। राजधानी पटना के बेऊर जेल के सभी वार्डों को खंगाला गया। कई घंटे चली छापेमारी में दो सिम कार्ड और तंबाकू बरामद हुए। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह सिम किसका है और जेल के अंदर कैसे पहुंचा?
डीएम-एसपी के नेतृत्व में छापेमारी
बेऊर जेल में छापेमारी के दौरान सिटी एसपी मध्य, पटना के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, सदर एसडीओ, फुलवारी एएसपी भी मौजूद थे। कई थानों की पुलिस भी मौजूद थी। अन्य जिलों की विभिन्न जेलों में भी एसपी और डीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई।
20 फरवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम आ रही
दरअसल, 20 फरवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम पटना आ रही है। एक होटल में प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ बैठक होनी है। इसमें बिहार के डीजीपी, एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। ऐसे में जेलों में एक साथ हुई छापेमारी को इस बैठक से जोड़कर देखा जा रहा है।