पटना हाईकोर्ट ने अनुवादक और अनुवादक-सह-प्रूफरीडर (ग्रुप बी) के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर कुल 80 रिक्तियां हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 मई से 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से 2 जुलाई 2024 तक किया जा सकता है।
योग्यता:
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय सहित स्नातक डिग्री
- हिंदी भाषा का ज्ञान
- अनुवाद में कम से कम 6 महीने का डिप्लोमा या प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
- (अधिशेष योग्यता) कानून की डिग्री और उर्दू/मराठी/संथाली भाषा का ज्ञान
वेतन:
पटना हाईकोर्ट में ट्रांसलेटर और ट्रांसलेटर कम प्रूफरीडर (ग्रुप बी) के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स 7 के तहत 7वें आरपीसी के अनुसार वेतन स्तर 7 (₹44900/- से ₹142400/-) मिलेगा। वेतन के अलावा, उम्मीदवारों को निम्नलिखित भत्तों का भी लाभ मिलेगा:
- महंगाई भत्ता (डीए)
- मकान किराया भत्ता (एचआरए)
- परिवहन भत्ता (टीए)
- चिकित्सा भत्ता (एमए)
- अन्य भत्ते
आयु सीमा:
- न्यूनतम: 18 वर्ष
- अधिकतम:
- अनारक्षित (UR)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) पुरुष: 37 वर्ष
- अनारक्षित (UR)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) महिला: 40 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग (BC)/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) पुरुष और महिला: 42 वर्ष
- दिव्यांगजन: 47 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
- लिखित परीक्षा
- कंप्यूटर दक्षता परीक्षा (20 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग गति)
- साक्षात्कार
आवेदन शुल्क:
- अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग (BC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): ₹1100
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांगजन: ₹550
परीक्षा केंद्र:
- पटना
- हाजीपुर
- मुजफ्फरपुर
कैसे करें आवेदन:
- पटना हाईकोर्ट की वेबसाइट (https://www.patnahighcourt.gov.in/) पर जाएं।
- “भर्ती” टैब पर क्लिक करें।
- “अनुवादक और अनुवादक-सह-प्रूफरीडर (ग्रुप बी)” का चयन करें।
- निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म जमा करें।
अहम तिथियां:
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 31 मई 2024
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जून 2024
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 2 जुलाई 2024