पटना: सहकारिता के क्षेत्र में सक्रिय राष्ट्रीय संगठन सहकार भारती की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को शास्त्रीनगर स्थित दीप नारायण सिंह संस्थान में संपन्न हुई। इस अवसर पर संगठन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया का भव्य स्वागत किया गया।
बैठक में सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल सिंह और महामंत्री शशिबाला रावल ने दीपक चौरसिया को मोमेंटो, शॉल और बुके देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में चौरसिया ने इस सम्मान को सहकार कार्यकर्ताओं की भावना का प्रतीक बताया और सहकारिता से समाज के हर व्यक्ति को जोड़ने के अभियान को गति देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “सहकारिता के क्षेत्र में संस्कारित और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का समूह तैयार करना हमारी प्राथमिकता है।”
बैठक में हाल ही में अमृतसर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। अगले तीन वर्षों के लिए संगठन विस्तार योजना तैयार की गई, जिसमें जिलों में कार्यकारिणी गठन, प्रवास योजनाएं और प्रकोष्ठ संरचना की रूपरेखा शामिल है। सदस्यता अभियान को भी गति देने का निर्णय लिया गया।
सहकार भारती के स्थापना दिवस को 11 से 17 जनवरी के बीच पूरे राज्य में कार्यक्रमों के साथ मनाने की योजना को अंतिम रूप दिया गया। जिलों में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी। बैठक के अंत में समाजसेवी आचार्य किशोर कुणाल और अरवल के सहकार कार्यकर्ता पवन कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में वैद्य अंकेश मिश्र, प्रियदर्शी पुनीत, शंभु सिंह, राजेश और रौशन सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री, संगठन प्रमुख और महिला प्रमुख शामिल रहे।