मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर हुए हमले के मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को उजागर करती हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि “यह कितनी बड़ी घटना है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। दोनों पक्ष खुलेआम मीडिया में इंटरव्यू दे रहे हैं और चुनौती दे रहे हैं। इससे साफ समझा जा सकता है कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं बची है।”
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है। उन्होंने कहा कि “राजधानी पटना से सटे इलाके में दो सौ राउंड गोलियां चलती हैं, और मुख्यमंत्री बयान तक नहीं देते। आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है?”
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि राज्य में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है। आनंद मोहन और अनंत सिंह की रिहाई के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि “अगर अपराधियों की पृष्ठभूमि और उनके संरक्षकों को देखा जाए, तो यह साफ समझा जा सकता है कि इसके पीछे सरकार की भूमिका क्या है। मुख्यमंत्री ने हाल के महीनों में अपने करीबी दो अपराधी साथियों को जेल से रिहा करने का काम किया है। यह वही मुख्यमंत्री हैं जो सात दिन के लिए सीएम बने थे और सबको पता है कि तब किन लोगों के सहयोग से वह मुख्यमंत्री बने थे।”
हालांकि आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी, दोनों ही राजद के टिकट पर ही अभी विधायक हैं।
तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में इस सरकार को सत्ता से हटाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार बनने पर एक भी अपराधी बचेंगे नहीं। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। विधि व्यवस्था को दुरुस्त कर बिहार के लोगों को दिखाने का काम करेंगे।”
गौरतलब है कि मोकामा में दो गुटों के बीच हुए विवाद में भारी गोलीबारी हुई थी। इसमें दो सौ से अधिक राउंड गोलियां चलने की खबर है। हालांकि, पुलिस अब तक इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। तेजस्वी यादव ने इस मामले में सरकार की निष्क्रियता को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।