पटना जंक्शन, दानापुर और पाटलिपुत्र स्टेशन को आधुनिक रूप दिया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल ने इन तीनों स्टेशनों के एक साथ विकास की योजना बनाई है। इस मेगा प्रोजेक्ट पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए स्टेशनों का आधुनिकीकरण जरूरी हो गया है। नए ढांचे के साथ अगले 50 साल तक यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी।
पटना जंक्शन पर यात्री भार कम करने के लिए हार्डिंग पार्क में एक नया टर्मिनल बनाया जाएगा। यहां पांच प्लेटफॉर्म होंगे और वंदे भारत एक्सप्रेस भी यहां से चलेगी। इस टर्मिनल के निर्माण से पटना जंक्शन पर ट्रेनों का दवाब कम होगा. यात्री यहां से विभिन्न रेल रूट के लिए ट्रेन पकड़ सकेंगे.
रेलवे ने डीडीयू से झाझा के बीच तीसरी और चौथी लाइन के लिए सर्वे पूरा करने का लक्ष्य सितंबर तक रखा है। इस पर करीब 1600 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा, दिलदार नगर से ताड़ी घाट तक लाइन का विस्तार, कियूल और आरा में बाईपास बनाने की योजना है।
डीआरएम ने बताया कि कियूल से गया लाइन का दोहरीकरण और नवादा से तिलैया के बीच बाकी बचे काम को जल्द पूरा किया जाएगा।