बिहार के लालगंज स्थित एक्सिस बैंक शाखा से एक करोड़ रुपए की चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले ने पुलिस ने दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मणि कुमार (40) के रूप में हुई है। वह तीन अलग-अलग बैंक डकैतियों का आरोपी है। पुलिस आयुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने बताया कि हमने आरोपी को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्रतिष्ठित कैफे से गिरफ्तार किया है। आरोपी आदतन अपराधी है और अपने हिस्से का पैसा लेकर नेपाल भाग गया था।
वैशाली की शाखा में डाला था डाका
बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत लालगंज में तिनपुलवा चौक पर स्थित एक्सिस बैंक शाखा में पांच हथियारबंद बदमाशों ने बैंक कर्मियों को गन प्वॉइंट पर रखकर
एक करोड़ रुपए लूटे थे। दो बाइक पर सवार पांच लुटेरे सुबह 10.56 बजे बैंक पहुंचे थे। फिर 11.08 बजे बैंक से लूट कर निकल गए। इसके बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई थी।
15-18 अपराधियों का गिरोह
डीसीपी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण के आसपास के इलाके में खूंखार अपराधियों का गिरोह चलाता है। गिरोह में 15-18 अपराधी हैं। आरोपी डकैती बाद नेपाल भी भागा और और बाद में दिल्ली में रह रहा था।