पटना के नए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह (Chandrashekhar Singh) आज पद ग्रहण कर अपने कार्यो को सम्भाल लिया इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में चल रही विकासात्मक कार्य में तेजी आएगी और अपने कर्मचारी पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। वहीं आज जिला परिषद के चुने हुए जन प्रतिनिधि को भी बधाई दिया है। और कहा कि उम्मीद है राज्य के विकास कार्यो में आगे आएंगे।
बताते चलें कि मंगलवार को गृह विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर कई आईएएस अधिकारी का तबादला किया गया था। आईएएस शीर्षत कपिल अशोक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी (अतिरिक्त प्रभार बंदोबस्त पदाधिकारी, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक बिहार राज्य पथ विकास निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है। आईएएस शीर्षत कपिल अशोक अगले आदेश तक पथ निर्माण विभाग विशेष सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
बिहार में स्कूल की टाइमिंग में हुआ बदलाव… शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल
बता दें कि डॉ. चंद्रशेखर सिंह जनवरी 2021 में पटना के डीएम थे। फिर बाद में उनका ट्रांसफर कर उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बनाया गया था। अब एक बार फिर पटना के डीएम के रूप में वह अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। पटना से पहले वह मुजफ्फरपुर के डीएम रह चुके हैं।