लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों गठबंधन (एनडीए और इंडी) अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कल पटना में कहा कि कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए 272 के आंकड़े की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पांचवे चरण के मतदान संपन्न होने के बाद इंडिया गठबंधन को 272 का आंकड़ा प्राप्त हो चुका है लोकसभा चुनाव के पांचवें और चरण में जो जीत हासिल होगी वो बोनस होगी।
मोदी बायोलॉजिकल नहीं तो क्या आसमां से उतरे हैं… ओवैसी ने कहा- लालू-तेजस्वी से चुकता करेंगे हिसाब
वहीं, कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हो रहे चुनाव में मतदाताओं के बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में पहले (यूपीए सरकार में) 72 प्रतिशत वोट पोल होती थी। लेकिन, अब हालत ये हैं कि भाजपा वाले वहां से चुनाव तक नहीं लड़ पा रहे हैं, फिर हालात कैसे सामान्य हो गए।
पीएम मोदी अब थक चुके हैं
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुजरा वाले बयान को लेकर उन्हें निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब थक चुके हैं, बीमार हैं, उन्हें इलाज की जरूरत है। इंडिया गठबंधन वोट बैंक के लिए ‘मुजरा’ भी करना चाहता है, पीएम मोदी के इस बयान पर पवन खेड़ा ने कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि पीएम मोदी की एक बार फिर जुबान फिसली है या… कुछ और बात है। समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या कहें।