भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच तलाक क मामला चल रहा है। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आरा सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में तलक के लिए अर्जी दाखिल की है। जिसको लेकर आज फैमिली कोर्ट में सुनवाई होनी है। इसके लिए पवन सिंह और ज्योति सिंह भी कोर्ट पहुंचे। इस दौरान वहां पवन सिंह के फैन्स की भारी भीड़ भी देखने को मिली।
कोर्ट परिसर में जुटे पवन सिंह के फैन्स
दरअसल 19 सितंबर को ही इस मामले में सुनवाई होनी है। लेकिन किसी कारण बस उस दिन सुनवाई नहीं हो सकी थी। इस कारण दोनों पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह को आज कोर्ट में पेश होना पड़ा। आज तालक की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई होगी। पवन सिंह के कोर्ट पहुँचते ही कोर्ट परिसर में उनके फैन्स और समर्थकों की भीड़ उमड़ गई। उनके समर्थकों ने पवन भईया जिंदाबाद के नारे भी लगाने लगे।
पिछले साल आई थी अलगाव की खबर
बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच अलगाव की बात पिछले साल ही सामने आई है। काफी समय से उनके तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। लंबे समय के बाद आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों का आमना-सामना होगा। बता दें कि पवन सिंह और ज्योति की शादी 6 मार्च, 2018 को हुई थी।