भोजपुरी एक्टर पवन सिंह बुधवार यानी की 22 मई को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित कर दिए गए हैं। पार्टी ने उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। बता दें कि पवन सिंह काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और यहीं से एनडीए समर्थित उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं। पार्टी ने दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आदेश से पवन सिंह को निष्कासित किया है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के बिहार इकाई के अरविंद शर्मा के हस्ताक्षर से जारी पत्र में लिखा गया है कि, लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं आपका यह कार्य दल विरोधी है। इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है। अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आदेश अनुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव न लड़ने की बात कहकर टिकट लौटा दिया। मूलरूप से भोजपुर जिले के रहने वाले पवन सिंह ने दक्षिण बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय पर्चा भर दिया। काराकाट में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है। पवन के आने से काराकार में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 25 मई को काराकाट में एनडीए की चुनावी रैली को सचोधित करेंगे। इस दौरान वह आरएलएम कैडिडेट उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में वोट मागते हुए नजर आएंगे। पवन सिंह का नामाकन मंजूर होने के बाद पीएम मोदी के दौरे से पहले उनको बीजेपी से निकाले जाने की अटकले पहले से लगाई जा रही थी और अब ये हो गया है।