काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushawaha) ने कहा कि काराकाट लोक सभा क्षेत्र में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपनी अलग-अलग समस्याएं हैं। जिनका ईमानदारी पूर्वक हल निकाला जाएगा। जहां कहीं भी नाराजगी की बात सामने आ रही है, उनसे मिलकर नाराजगी दूर करने का लगातार प्रयास कर रहा हूं।
पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है
वहीं प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियों के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह बिल्कुल गलत है। तेजस्वी यादव के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे इस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। जिसको जितनी समझ होती है उसी के अनुरूप वह व्यवहार करता है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि फिलहाल देश में नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है।
सिर्फ अभिनेता होना ही काफी नहीं
भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के चुनाव मैदान में उतरने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हुआ है, तो उसका राजनीति में स्वागत है लेकिन सिर्फ फिल्म अभिनेता हो जाने से समाज में समर्थन मिल जाए, ऐसा संभव नहीं लगता है।
‘दो दिन पहले राजा साहब आए थे, उन्होंने मुझे मरवाने की साजिश रची है’
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वैसे लोग जो सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हैं, उन्हें चुनाव प्रचार में आना चाहिए। सिर्फ अभिनेता होना ही काफी नहीं होता है। कोई अभिनेता अगर सामाजिक कार्यों से जुड़ा हुआ है तो उसका राजनीति में भी स्वागत है और मनोज तिवारी भाजपा के बड़े नेता हैं तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हैं। ऐसे में वह प्रचार के लिए आ सकते हैं। मालूम हो कि काराकाट सीट से मनोज तिवारी के ताल ठोंकने के बाद ये सीट अब हॉट सीट बन गई है। इस सीट से पवन ने दावेदारी कर के मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। यहां अंतिम चरण में 1 मई को चुनाव होंगे।