लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है. जिसमें से एक सीट कराकाट कि भी है. इस चुनाव में काराकाट लोकसभा कि सीट काफी हॉट मानी जा रही है. यहां एनडीए की ओर से रलोमो के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा मैदान में हैं. जिन्हें जिताने के लिए भाजपा ने पूरा जोर लगाया है. काराकाट में प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री सभी ने उपेन्द्र कुशवाहा के समर्थन में जनसभा की है. वहीं माहगठबंधन की ओर से यहां सीपीआई के राजाराम सिंह मैदान में हैं. लेकिन यहां के मुकाबले को दिलचस्प बनाया है निर्दलीय प्रत्यक्षी भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने. उनके इस चुनावी मैदान में आने से मुकाबला त्रिकोणिय हो गया है.
शनिवार को मतदान के बीच सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ी, जिसमें पवन सिंह द्वारा एक प्रत्यक्षी को समर्थन दीये जाने की बात कही गई. इस वायरल अफवाह से नाराज पवन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसके जरिए उन्होंने स्पष्ट किया की वो किसी उम्मीदवार या पार्टी को अपना समर्थन नहीं दे रहे हैं. वो चुनावी मैदान में खड़े हैं और रहेंगे.
पवन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा की ‘अभी-अभी सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर मैंने एक फेक पोस्ट और न्यूज़ देखी जिसमें मेरा समर्थन किसी पार्टी को बताया जा रहा है लेकिन मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि मैंने किसी पार्टी को कोई समर्थन नहीं दिया है। आपका आशीर्वाद और सहयोग से आपका बेटा मैदान में खड़ा है और खड़ा रहेगा।’
उन्होंने आगे कहा, “मैं पवन सिंह पुनः आपको बताना चाहता हूं कि मैंने किसी को भी कोई समर्थन नहीं दिया है। आप लोग किसी अफवाह में ना आएं, किसी के बहकावे में ना आएं। आप अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर बेफिक्र होकर जाएं और अपना मतदान करें।”