औरंगाबाद में मंगलवार की शाम हुई बेमौसम बारिश और आंधी-पानी दो की जान ले ली। वही दो की हालत नाजुक बनी हुई है। आंधी-पानी के दौरान औरंगाबाद के
मदनपुर थाना क्षेत्र में घटराईन पंचायत के सहार जलवन गांव के पास आंधी-तूफान के तेज झोंके से एक पीपल का पेड़ इलेक्ट्रिक ऑटो वाहन पर गिर पड़ा। पेड़ के ऑटो पर गिरने से वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों की पहचान जलवन निवासी जितेंद्र सिंह और नगीना भुईयां के रुप में की गई है। वही घायलों की पहचान ऑटो चालक जलवन निवासी अरुण कुमार गुप्ता के रूप में की गई है जबकि दूसरा कोइरी बिगहा निवासी मांझी बताया जा रहा है।
‘लालू के कार्यकाल में आम था अपहरण, हत्या, डकैती और नरसंहार…’, जनता के नाम सीएम नीतीश ने लिखा पत्र
मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी के सहयोग से गिरे हुए पेड़ को हटाया गया। साथ ही ऑटो की बॉडी को काटकर वाहन में फंसे मृतकों व घायलों को निकाला गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलो को इलाज के लिए मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। साथ ही पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।