बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिजनों पर ED की कार्रवाई से न सिर्फ राजद को परेशानी हो रही है। बल्कि यह कार्रवाई जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को भी रास नहीं आ रही है। यही कारण है कि ललन सिंह ने शनिवार को एक लंबा बयान ट्विटर पर जारी किया है, जिसमें वे लालू पर फिदा और केंद्रीय एजेंसिंयों पर लाल दिख रहे हैं। हालांकि ललन सिंह के ट्वीट पर यूजर्स का रिएक्शन उलटा हो गया है और वे उन्हें बुरा-भला कह रहे हैं।
ED से सामना करने के बाद बिगड़ी तेजस्वी के पत्नी की तबियत, अस्पताल में भर्ती
ललन ने कहा- खोदा पहाड़ निकली चुहिया
अपने ट्वीट में ललन सिंह ने कहा है कि “माननीय लालू प्रसाद जी एवं उनके परिजनों के यहां भारी छापेमारी हुई, खोदा पहाड़ निकली चुहिया।” Lalan Singh ने आगे कहा है कि “गर्भवती महिला और छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस तरह का निर्मम आचरण देश में पहली बार हुआ है, देश इसको याद रखेगा। दमन चाहे जितना कर लें, 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा।”
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
Lalu Yadav जिस मामले में फंसे हैं, कभी इस मामले को ललन सिंह ने ही जोर शोर से उछाला था। ललन सिंह तब मनमाेहन सिंह सरकार पर लालू के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते थे। आज मोदी सरकार पर गलत कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं। ललन सिंह ने लालू और तेजस्वी के खिलाफ आरोपों की लंबी फेहरिस्त गिनाते हुए दर्जनों प्रेस कांफ्रेंस और सैकड़ों मीडिया बाइट्स दी हैं। अब यूजर्स ललन सिंह के उन्हीं पुराने बयानों की क्लिपिंग और वीडियो कमेंट कर रहे हैं।