सासाराम पुलिस ने सिविल कोर्ट के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर से दो हथियारबंद धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कछाई गांव निवासी स्व. बाबुधन पांडेय का 35 वर्षीय बेटा शशीकांत पांडेय और भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव निवासी सुनीत कुमार मिश्रा के 18 वर्षीय बेटा पवन कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों के पास से दो लेदर के बैग, एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो मैग्जीन और दो फाइटर बरामद किए हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई:
सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सिविल कोर्ट के पास मंदिर परिसर में दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपियों ने दिए अस्पष्ट जवाब:
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हथियार अपने घर ले जाने की बात कही है। हालांकि, पुलिस को शक है कि आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को धमकाने या फिर हथियारों का सौदा करने के लिए बैठे थे।
पुलिस कर रही है मामले की जांच:
पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। पवन कुमार मिश्रा पर भोजपुर के धनगाई थाने में मारपीट और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज है, जबकि शशीकांत पांडेय पर बिक्रमगंज थाने में फायरिंग करने का मामला दर्ज है।
अनुसंधान के बाद ही होगा खुलासा:
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी लगातार अपना जवाब बदल रहे हैं। यह भी संदेह है कि ये दोनों हथियारों के धंधेबाज हैं और किसी को सप्लाई करने के लिए मंदिर परिसर में बैठे थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई का खुलासा होने की उम्मीद है।