बिहार में सरकार द्वारा जमीन का सर्वे चल रहा है। लेकिन इस सर्वे के खिलाफ मामला कोर्ट में भी चल रहा है। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हुई। लेकिन आखिरकार इस मामले में जो याचिका दायर की गई थी, उसे वापस ले लिया गया। इस मामले में अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह ने याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान पटना हाई कोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि याचिका में पर्याप्त ब्यौरा नहीं है। इसके बाद राजीव रंजन सिंह ने याचिका वापस ले ली।
पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई। यह मामला 18 सितंबर को अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह ने दायर किया था। याचिका के अनुसार सर्वे की प्रक्रिया में कई खामियां हैं। इसमें कानूनी प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है। याचिकाकर्ता का कहना है कि इस प्रकार के जमीन सर्वे से आगे परेशानियां और बढ़ेंगी, विवाद बढ़ेंगे। लेकिन कोर्ट ने कहा कि याचिका में पर्याप्त ब्यौरा नहीं है। इसके बाद राजीव रंजन सिंह ने याचिका वापस ले ली। कोर्ट ने याचिका खारिज भी कर दी।