पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि अब हर सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट की बहाली होगी इसके लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी राज्य में सभी सदर अस्पतालों में और मेडिकल कॉलेज के अलावा सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट का पद है, और वहां फिजियोथैरेपिस्ट काम कर रहे हैं। सरकार की ओर से कार्यरत फिजियोथैरेपिस्टों को सरकार की ओर से 20 प्रकार के उपकरण दो महीना के अंदर उपलब्ध कराया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय रविवार को स्थानीय कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में आयोजित फिजियोथैरेपिस्ट डे के मौके पर जीएस वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित हेल्थकेयर समिट का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा की अब सभी प्रकार के बीमारियों में चाहे वह नस से जुड़ी हो या हड्डी से जुड़ी सब में डॉक्टर फिजियोथेरेपिस्ट की सलाह पर ही बीमारी का उचित निदान करते हैं इसलिए स्वस्थ रहने के लिए फिजियोथैरेपिस्ट की सेवा जरूरी होती है। उन्होंने कहा बिहार सरकार स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है और जनता से जुड़े स्वास्थ्य के संसाधनों के विकास पर काम कर रही है। सरकार जल्द ही प्रदेश में फिजियोथेरेपिस्ट की समस्याओं का भी समाधान करेगी।
स्वास्थ्य के हर फेकल्टी के लिए अब जरुरी है फिजियोथैरेपी: डॉ रणवीर नंदन
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि मानव शरीर के हर अंग के लिए फिजियोथैरेपी जरूरी हो गया है। अब कई गंभीर बिमारियों में भी यह सेवा ली जा रही है। उन्होंने कहा कि जब सारे अंग कमजोर होते हैं, तो उसके निदान के लिए फिजियोथेरेपी जरूरी है आज के विकसित विज्ञान के दौर में फिजियोथेरेपी के भी कई साधन का विस्तार हुआ है। डॉ नंदन ने कहा मसल्स और ब्रेन कमजोर हो जाते हैं, खासकर कीमोथेरेपी के बाद फिजियोथैरेपी जरूरी होता है कुछ कैंसर में जानलेवा दर्द होता है और फिजियो और ऑप्शनल थेरेपी द्वारा आधुनिक उपकरणों के सहयोग से इससे छुटकारा मिलता है। जब कैंसर स्प्रेड करते हुए लंग्स तक पहुंचने पर सांस लेने में तकलीफ होती है तब फिजियोथैरेपी की आवश्यकता होती है। प्रो .नंदन ने कहा ओपन हार्ट सर्जरी के बाद छाती खोलकर इसके बीच वाली हड्डी को खोल कर यह सर्जरी होती है, ऐसे में पेशेंट अनिवार्य रूप से वेंटिलेशन पर रहते हैं तो उनकी रिकवरी में फिजियो की भूमिका महत्वपूर्ण होती हो जाती है।
उन्होंने कहा कि कई ऐसी बीमारियों के बचाव के लिए फिजियोथैरेपिस्ट आज रामबाण की तरह काम कर रहे हैं। प्रो. नंदन ने बताया कि उन्होंने विधान परिषद सदस्य के रूप में राज्य के अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट की बहाली से जुड़ा सवाल उठाया था, तब माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश जी के आदेश से राज्य में पहली बार 62 फिजियोथेरेपिस्ट की बहाली प्रदेश में हुई थी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद जीवन कुमार ने कहा कि अब पीएमसीएच विश्व का दूसरा बड़ा अस्पताल बन गया है, जहां स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है ,और फिजियोथेरेपिस्ट की मदद से हम बिहार को देश में नंबर वन बनाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य डॉक्टर इंद्रजीत प्रसाद राय ने कहा कि हर तरह की इलाज में आज फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका जिस तरह से पढ़ रही है उसे यह साबित होता है कि फिजियोथैरेपिस्ट स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कड़ी हैं और दिन व दिन इनकी ज़रूरतें और बढ़ेंगी। मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत संयोजक डॉ अभिनव आनंद ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ रतन ने किया।
विनेश फोगाट पर न करें बयानबाजी… जानिए बृजभूषण सिंह को जेपी नड्डा ने क्यों किया फोन
इस मौके पर डॉक्टर एके जायसवाल, डॉक्टर नवनीत, डॉक्टर अमर ,डॉक्टर संजय, डॉक्टर वेदांशी सिंह, डॉक्टर पल्लवी, डॉक्टर बदल, डॉक्टर देवलाल ,सहित कई लोगों को स्वास्थ्य मंत्री ने विशिष्ट फिजियोथैरेपिस्ट सम्मान से सम्मानित किया। इस मौके पर एलएनजेपी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुभाष चंद्र, एनएमसीएच के डॉ प्रवीण, एन ओ यू के कुलपति डॉ संजय कुमार, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के डिप्टी प्रॉक्टर प्रो धर्मराज, अजय यादव, डॉ रीतेश राज, बी सी सी आई के फिजियो डॉ कुंदन कुमार, अवधेश मंडल, उमेश यादव, डॉ आशीष कुमार, डॉ अर्चना कुमारी सहित कई फिजियोथैरेपिस्ट ने विचार व्यक्त किए।