छत्तिसगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें 5 महिलाएं और 4 बच्चें शामिल है, जिसमें दो जुड़वा बहने भी थी। वहीं 23 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें एम्स में भर्ती किया गया है। हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया गांव में हुआ है। इस हादसे पर छत्तिसढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, तलाश में जुटी पुलिस
4 की स्थिति गंभीर
हादसे को लेकर बताया जा रहा है पिकअप पर सवार होकर करीब 35 लोग छठी में शामिल होने गए थे जहां से देर रात लौट रहे थे इसी दौरान वाहन की लाइट के कारन पिकअप चालक को सड़क पर खड़ा ट्रक नजर नहीं आया। और पिकअप ट्रक में जा घुसी। हादसे की सूचना पर बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू और विधायक दीपेश साहू जिला अस्पताल पहुंचे। सड़क हादसे में मरने वालों में भूरी निषाद, नीरा साहू, गीता साहू,अघनिया बाई,खुशबू साहू, मधु साहू, रिकेश निषाद, ट्टिंकल निषाद, टिकेश्वरी निषाद है वहीं 23 लोग घायल है।