आज यानि 9 सितंबर से गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले की शुरुआत होने जा रही है। ये मेला 25 सितंबर तक चलेगा । इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। बता दें की श्रद्धालु अपने पितरों को पिंडदान करने के लिए पहुंचेते हैं। हिंदू धर्म की ये मान्यता है कि पिंडदान करने से पितरों के आत्मा की शांति व मोक्ष की प्राप्ति होती है।
मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन
पितृपक्ष मेले का उद्घाटन बीते दिन 8 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था । साथ ही उन्होंने फल्गु नदी पर बने देश के सबसे बड़े रबर डैम का भी लोकार्पण किया । इस डैम को गयाजी डैम नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डैम के लोकार्पण के बाद कहा कि पितृपक्ष मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को एज्सका फायदा होगा। अब श्रद्धालु सीताकुंड तक आसानी से जा सकेंगे।