सारण शराबकांड को लेकर एक बार फिर प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। अपने जन सुराज पदयात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण से शिवहर जाने के क्रम में प्रशांत किशोर ने जिहुली उत्तरी पंचायत में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि महिलाओं ने उन्हें वोट दिया है तो मैं शराबबंदी लागू करूंगा। नीतीश ने शराबबंदी लागू कर दी।
आज बिहार में शराब की दुकान तो नजर नहीं आएँगे , हर जगह होम डिलीवरी करता हुआ कोई ना कोई नजर आ जाएगा। अभी छपरा में 40 मौत हो गई और वो बोल रहे हैं ‘जो पियेगा वो मरेगा’। आज उनका यह अहंकार इस बात से आ रहा है कि वो जानते हैं कि जनप्रतिनिधियों के अंदर से डर खत्म हो गया है कि काम नहीं करेंगे तो बिहार के लोग उन्हें वोट नहीं देंगे और वो चुनाव हार जाएंगे।
‘अहंकारी हो गए हैं नीतीश’
वही शिवहर पहुँचते ही रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसा संवेदनहीन इंसान नहीं देखा। उन्हें अफसोस है कि उन्होंने वर्ष 2014 – 15 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मदद की। उन्होंने कहा की इस अहंकारी इंसान का सर्वनाश होना तय है।
कोरोना महामारी के दौरान जब बिहार के लाखों लोग भूख से बिलबिला रहे थे और पैदल अपने घर लौट रहे थे इस वक्त भी नीतीश कुमार अपने घर से नहीं लौटे इतना ही नहीं छपरा में शराब से हो रही मौत पर भी नीतीश कुमार ने अपनी संवेदना जताने तक का काम नहीं किया। इतना ही नहीं प्रशांत किशोर ने जेडीयू और राजद के विलय के सवाल पर बोला की मुख्यमंत्री राजद के साथ कभी कंफर्टेबल नहीं रह सकते। परिस्थिति ऐसी बन गई है कि उनको राजद के साथ मजबूरी में रहना पड़ रहा है।