बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए आमरण अनशन कर रहे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की तबीयत खराब हो गई है। कल दिन भर चले हंगामे के बाद भी वह घर पर अनशन पर बैठे हुए थे। प्रशांत किशोर 2 जनवरी शाम 5 बजे से लगातार आमरण अनशन पर हैं। देर रात उनकी तबियत बिगड़ गई। मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अजीत प्रधान अपनी टीम और एंबुलेंस के साथ शेखपुरा हाउस पहुंची।
गौर हो कि बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) की परीक्षा को रद्द कराने के लिए गांधी मैदान में पिछले दो जनवरी से पीके पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। प्रतिबंधित क्षेत्र में आमरण अनशन कर रहे पीके को पटना के जिला प्रशासन ने कई बार हिदायत दी थी कि अगर उन्हें धरना ही देना है तो वह हाई कोर्ट द्वारा निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाकर आमरण अनशन करें।
प्रशांत किशोर बोले: “जन बल के आगे कोई बल नहीं, अनशन जारी रहेगा और मामला गांधी मैदान में ही निपटेगा”
जिला प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किए जाने के बाद भी पीके अपनी जिद्द पर अड़े रहे। अंत में जिला प्रशासन के निर्देश पर पटना पुलिस ने छह जनवरी की सुबह पीके को गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया। पीके को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनका मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उन्हें पटना सीविल कोर्ट के समक्ष पेश किया था।