बिहार शिक्षक बहाली से डोमिसाइल नीति हटाने को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी काफी नाराज हैं। राजधानी पटना की सड़कों पर उतरकर विरोध भी जाता चुके हैं। भाजपा सहित कई विपक्षी दल भी इसको लेकर नीतीश-तेजस्वी सरकार पर हमलावर है। वही जनसुराज यात्रा में लगे प्रशांत किशोर ने भी डोमिसाइल नीति हटाने को लेकर बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि इस नीति को हटाने से बिहार के युवा मजदूर बनेंगे वही बाहर के युवा बिहार आकर शिक्षक बन जाएंगे। इसके आलावा उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला।
तो ऐसे 15 रूपये लीटर मिलेगा पेट्रोल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया सब कुछ
“बिहार के युवा बनेंगे मजदूर”
शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने को भी प्रशांत किशोर ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा रोजगार के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं और सरकार ने डोमिसाइल नीति ही हटा दी। इससे तो यही होगा की बिहार के युवा मजदूर बनेंगे और बाहर जाकर मजदूरी करेंगे। जबकि बाहर के युवा बिहार आकर शिक्षक बनेंगे। इससे ज्यादा युवाओं के साथ अन्याय और ज्यादती और क्या होगी?
“तेजस्वी ने किया विश्वासघात”
प्रशांत किशोर ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में नियोजित शिक्षकों ने आंख बंदकर तेजस्वी यादव पर भरोसा किया था। आज उन्ही की पार्टी राजद नेता शिक्षा मंत्री भी है। इसके बाद भी नियोजित शिक्षक के लिए कुछ भी नहीं किया गया। अब नियोजित शिक्षकों को पता लग गया है कि उनके साथ विश्वासघात हुआ है। बिना सोचे-समझे अगर किसी का दामन पकड़ लीजिएगा तो आपके साथ यही होगा। गलत आदमी का समर्थन करियेगा तो गलत नतीजा ही निकलेगा।