चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इनदिनों अपनी जनसुराज यात्रा के जरिए बिहार भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान वो लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहते हैं। लेकिन इसबार उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने सीधे-सीधे तेजस्वी यादव की पहचान को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की पहचान सिर्फ लालू यादव के बेटे के रूप में है। यही कारण है कि वो उपमुख्यमंत्री बने हैं । उनकी अपनी कोई पहचान नहीं है। उन्होंने कि तेजस्वी यादव ने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिससे उनका संज्ञान ले सके। ना तो शिक्षा , ना खेलकूद या अन्य कोई सामाजिक कार्य या किसी भी क्षेत्र में तेजस्वी यादव ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिसका संज्ञान लिया जाए।
सारण: हिंदी शॉर्ट फिल्म ‘पढ़ी-लिखी लड़की’ की शूटिंग हुई पूरी, स्थानीय कलाकारों ने किया है अभिनय
‘कभी भी पाला बदल सकते हैं नीतीश’
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को चाचा-भतीजा बताते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि चाचा भतीजे को चोर दरवाजे से वापस घुसना चाह रहे हैं। जंगलराज का डर दिखा कर नीतीश कुमार पिछले कई साल से बिहार में शाशन कर रहे हैं। उसी जंगलराज को पिछले दरवाजे से घुसाने की कोशिश में लगे हुए है। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार इमानदारी से भतीजे के साथ भी नहीं है। वो सिर्फ ये स्थिति बनाए रखना चाहते हैं कि लोग ये सोचे कि जंगलराज वाले ना आए इससे अच्छा है कि उससे कम खराब नीतीश कुमार को ही हमलोग स्वीकार कर लें। ये नीतीश कुमार की सोची समझी रणनीति है। उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार महागठबंधन में हैं साथ ही वो भाजपा के लिए भी अपनी खिडकी खोल रखी है। उन्हें भाजपा के साथ जाने में एक 1 मिनट का भी समय नहीं लगेगा।