इनदिनों PK बिहार के CM नीतीश कुमार पर पलटवार करने का एक भी मौका चुकने नहीं दे रहे है। इसी दौरान प्रशांत किशोर अपने जन सुराज अभियान के तहत शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे। और वहां से उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार को अगर विकसित करना है तो राज्य को तीन बिंदुओं पर काम करना होगा – सही लोग, सही सोच, सामूहिक प्रयास।
कुर्सी से चिपके हुए रहते हैं नीतीश कुमार
कॉफ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने फेविकोल कंपनी को सलाह देते हुए कहा कि नितीश कुमार को वह अपना ब्रांड एंबेसडर बना ले। कहा किसी की भी सरकार हो, लेकिन नीतीश कुमार कुर्सी से चिपके हुए रहते हैं। साथ ही पीके ने अपने तीन बिंदुओं पर विस्तार से बताने के दौरान कहा कि हम 2 अक्टूबर से पदयात्रा शुरू कर रहे है। जिसके माध्यम से हम बिहार के गांव, प्रखंड में जा कर हर दरवाजा खटखटाना चाहते है। साथ ही उन सभी लोगों को बिहार के वास्तविक मुद्दों पर का समझाने का प्रयास करेंगे।