प्रशांत किशोर जब आमरण अनशन पर बैठे हैं लेकिन उनका अनशन अब दूसरी वजह से सुर्ख़ियों में बना है। दरअसल, गाँधी मैदान मे गाँधी मूर्ति के पास जहाँ प्रशांत किशोर का आमरण अनशन चल रहा है, वहां पास में एक वैनेटी वैन लगा हुआ है। इस वैनेटी वैन मे बाहर से ही कम्बल और अन्य सामान दिख रहे हैं। बताया जाता है कि इस वैनेटी वैन में प्रशांत किशोर फ्रेश होने आते हैं। इस वैनेटी वैन के अंदर बेडरूम, ड्राइंग रूम और हवाई जहाज की तरह टॉयलेट है। इसमें किचेन भी है।
BPSC री-एग्जाम और प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर पटना डीएम चंद्र शेखर का बड़ा बयान
इस तरह के वैनेटी वैन अक्सर बॉलीवुड सितारों के पास शूटिंग के लिए होते हैं। लेकिन प्रशांत किशोर के आमरण स्थल के पास इस वैनेटी वैन के होने से चर्चाओ का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर वैनिटी वैन की तस्वीरें वायरल होते ही आलोचनाएं शुरू हो गईं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर अनशन पर बैठे एक नेता को ऐसी लग्जरी वैन की क्या जरूरत है।
जन सुराज पार्टी ने दी सफाई
उधर, जन सुराज प्रवक्ता का कहना है कि यह वैनिटी वैन प्रशांत किशोर के कामकाज और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए इस्तेमाल की जा रही है। जन सुराज पार्टी के प्रवक्ता विवेक ने कहा कि वैनिटी वैन का मुद्दा उठाना सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश है। उन्होंने कहा, “यह आंदोलन राज्य के युवाओं और उनके भविष्य के लिए है। कुछ लोग प्रशांत किशोर को बदनाम करने के लिए इस तरह के मुद्दों को उछाल रहे हैं। यह वैनिटी वैन हमारे अभियान के लिए एक साधन मात्र है। असल मुद्दा बिहार के युवाओं और बेरोजगारी का है, जिसे उठाने की जरूरत है।”
बता दें कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में अनशन कर रहे हैं। वहीं प्रशासन ने इसे “अवैध” करार देते हुए उन्हें अनशन स्थल को बदलने का आग्रह किया, लेकिन पीके ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। किशोर ने कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छात्रों की शिकायत सुननी चाहिए, जो भी छात्र तय करेंगे, मैं वही करूंगा।’