बिहार में फ्लाइट सर्विस के लिए रविवार का दिन खासा उथलपुथल वाला रहा। रविवार को दो विमान अपने निर्धारित एयरपोर्ट तक पहुंच ही नहीं सके। दिल्ली से पटना आ रहा विमान भोपाल में उतरा। जबकि मुंबई से दरभंगा आ रहे विमान को पटना में उतरना पड़ा। कोहरे के कारण स्पाइस जेट के ये दोनों विमान अपने निर्धारित शेड्यूल से डायवर्ट किए गए।
कमजोर विजिबिलिटी से हुआ डायवर्ट
कोहरे का कहर विमान यात्रियों पर भारी पड़ रहा है। रविवार को कमजोर विजिबिलिटी के कारण ही यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। पटना एयरपोर्ट पर रविवार की सुबह मात्र 600 मीटर दृश्यता होने की वजह से दिल्ली-पटना- दिल्ली Spice Jet की फ्लाइट एसजी 8721 पटना के बाद भोपाल डायवर्ट हो गई। करीब 170 यात्री इस विमान में थे। सुबह करीब 8.25 बजे यह फ्लाइट पटना के रीजन में आ चुकी थी। लेकिन पटना में लैंडिंग नहीं हो सकी। लगभग 20 मिनट तक हवा में चक्कर लगाने के बाद विमान भोपाल के लिये डायवर्ट कर दिया गया।
दरभंगा में भी वही हाल
पटना आने वाले विमान को पहले वाराणसी में उतारने की कोशिश हुई लेकिन वहां भी विजिबिलिटी नहीं मिली। इसके बाद फ्लाइट को भोपाल ले जाया गया। वहीं मुंबई से दरभंगा आने वाले विमान को भी डायवर्ट होना पड़ा। स्पाइस जेट की विमान संख्या एसजी 115 में 157 यात्री सवार थे। लगातार कमजोर दृश्यता बने रहने की वजह से विमान को दोबारा दरभंगा की ओर नहीं ले जाया जा सका। इसके बाद विमान को पटना में ही रहना पड़ा।