बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स का अपना एक अलग जलवा है। कई ऐसी बातें जो कोई खुल कर नहीं करता है पोस्टर के जरिए कह दी जाती है। एक बार फिर से बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स होती दिख रही है। राजद दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसको लेकर नई तरह की बहस छिड़ गई है। क्योंकि इस पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में दिखाया गया है। साथ ही बाकि विपक्षी नेताओं को भी इस पोस्टर में जगह दी गई है। लेकिन नीतीश कुमार के सामने उन्हें साईड लाईन किया गया है।
बिहार में तापमान हाई, कई जिलों में लू का अलर्ट जारी
नीतीश को सिंहासन विपक्षी साईड लाईन
जो पोस्टर राजद दफ्तर के बाहर लगाया गया है उसमें केंद्र सरकार की खामियों को गिनाई गई है। साथ ही नीतीश कुमार को एक सिंहासन पर बैठा हुआ दिखाया गया है और ये लिखा गया है ‘”2024 प्रधानमंत्री नितीशे कुमार है”। विपक्ष के कई नेताओं को भी इस पोस्टर में जगह देकर इस बात का संकेत देने की कोशिश की गई है कि सभी नीतीश कुमार के समर्थन में हैं। पोस्टर में जिन विपक्षी दलों के नेताओं को जगह दी गई ही उसमें राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मलिकार्जुन खरगे, अरविंद केजरीवाल, लालू प्रसाद यादव, एमके स्टालिन के चंद्रशेखर राव, हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, शरद पवार और उद्धव ठाकरे का नाम शामिल है। साथ ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की भी तस्वीर है।
RJD के PM उम्मीदवार नीतीश?
इस पोस्टर को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या राजद ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार मान लिया है? क्योंकि ये पोस्टर राजद कार्यालय के बाहर लगाया गया है। ऐसी जानकारी के की बिना राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अनुमति के बिना अनुमति के नहीं लगाया जा सकता है। फिर ये पोस्टर लगाने के लिए उनकी अनुमति थी या नहीं ये एक बड़ा सवाल है। हालांकि कई बार राजद के नेताओं द्वारा नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के लिए योग्य उम्मीदवार बताया गया है। खुद जगदानंद सिंह ने भी कई बार नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बता चुके हैं।