प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने ख़ुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मिथिला के लिए 13 नवंबर एक बड़ा दिन होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मिथिला के केंद्र दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। संजय कुमार झा ने दरभंगा एम्स के शिलान्यास की तारीख तय करने के लिए प्रधानमंत्री का मिथिलावासियों की ओर से आभार जताया।
भूमिहारों से बोले प्रशांत किशोर- अपना वोट पानी में फेंक देना लेकिन नीतीश कुमार को मत देना…
संजय कुमार झा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बिहार और बिहारवासियों के प्रति विशेष लगाव ही है, कि उन्होंने बिहार को दूसरा एम्स देने का निर्णय लिया। बिहार का पहला एम्स पटना में है। जब बिहार को दूसरा एम्स देने की घोषणा हुई, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को तय करना था कि यह किस शहर में बनेगा, क्योंकि इसके लिए जमीन और कई अन्य सुविधाएं राज्य सरकार को उपलब्ध करानी थी। एम्स के निर्माण की मांग बिहार के कई शहरों से हो रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने तय किया कि पीएमसीएच, पटना के बाद बिहार का दूसरा सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज डीएमसीएच, दरभंगा है, इसलिए दूसरा एम्स भी दरभंगा में ही बनेगा।
श्री संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले वर्ष अपनी ‘समाधान यात्रा’ के दौरान दरभंगा एम्स के लिए शोभन-एकमी बाईपास के निकट चिह्नित भूमि की स्थल पर जाकर समीक्षा की थी और उसे स्वीकृति दी थी। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा भूअर्जन एवं अन्य वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर करीब 189 एकड़ भूमि केंद्र सरकार को उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही, मुख्यमंत्री जी ने बार-बार कहा है कि दरभंगा एम्स के निर्माण स्थल तक फोरलेन कनेक्टिविटी देने, बिजली-पानी की व्यवस्था करने सहित और जो भी सुविधा जरूरी होगी, राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी।
शारदा सिन्हा को देखने AIIMS पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
संजय कुमार झा ने कहा कि दरभंगा एम्स के निर्माण में आधुनिक तकनीक का उपयोग होगा। इसका डिजाइन आईआईटी, दिल्ली के विशेषज्ञों से तैयार करवाया गया है। दरभंगा शहर की सीमा पर एम्स का निर्माण होने से शहर को एक नया विस्तार मिलेगा। इससे नये क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा और आसपास के क्षेत्र में रोजगार के नये-नये अवसर पैदा होंगे।
संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर राज्य सरकार डीएमसीएच का भी पुनर्विकास करा रही है। इसके लिए कुल ₹2742.04 करोड़ की योजना के तहत वहां 2500 बेड का नया अस्पताल बन रहा है। इस तरह दरभंगा में एम्स और नया डीएमसीएच के रूप में दो सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का निर्माण हो जाने पर यह शहर केवल उत्तर बिहार ही नहीं, नेपाल तक के मरीजों के लिए इलाज का एक बड़ा केंद्र बन जाएगा।