12 मई को पीएम बिहार आ रहे है जहां वो रोड शो करेंगे, वहीं 13 मई तो तीन रैलियां करेंगे। पीएम के इस रोड शो पर पाटलिपुत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने तंज कसा है मीसा ने कहा कि अगर वह 10 साल में काम करते अपने किए हुए वादे पूरे करते तो उनको रोड शो करने की जरुरत नहीं पड़ती। बिहार के 40 सीटों में एक भी एनडीए जीतने वाली नहीं है।
‘जनता ने मोदी के विदाई का मन बना लिया है‘
मीसा भारती ने कहा कि बिहार के सीटों पर कोई भी प्रत्याशी न चेहरे पर चुनाव लड़ रहा है ना ही अपने काम पर। सभी उम्मीदवार मोदी जी के चेहरे पर दिखाकर चुनाव लड़ रहा है। लेकिन इस बार मोदी जी को अपना चेहरा दिखाकर चुनाव नहीं जिता सकते हैं। और अब लगता है मुखिया के चुनाव में भी मोदी जी को रोड शो करना पड़ा। लेकिन देश ने मन बना लिया है मोदी जी की विदाई का।
‘पीएम 10 साल के कामों का हिसाब दें’
पीएम मोदी के लगातार जंगलराज का जिक्र करने पर मीसा ने कहा कि जंगलराज की बात छोड़ पीएम पहले 10 साल का हिसाब दें। इधर-उधर की बात नहीं करके 10 साल का काम बताएं अपना।