एक तरफ जहां आज यानी की 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान चल रहा है। तो वहीं, अब पीएम मोदी सातवें फेज के वोटिंग के लिए अपनी ताकत झोंक दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 25 मई को बिहार के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री सबसे पहले सुबह 11 बजे पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के बिक्रम प्रखंड स्थित कृषि भवन में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में सभा करेंगे। उनकी दूसरी सभा काराकाट लोकसभा क्षेत्र में है। काराकाट लोकसभा के डेहरी स्थित सुअरा हवाई अड्डा मैदान पर दोपहर डेढ़ बजे से यहां जनसभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। यह क्षेत्र रोहतास जिले में आता है, इसलिए सभा में काराकाट के एनडीए समर्थित रालोमो उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के साथ ही सासाराम से भाजपा उम्मीदवार शिवेश राम भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की तीसरी सभा बक्सर के अहिरौली में दोपहर तीन बजे से होगी। इस सभा में बक्सर से भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि बिहार में होने वाले 7वें चरण का लोकसभा चुनाव बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 7वें चरण में कुल 8 लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, बक्सर, आरा और सासाराम लोकसभा सीट शामिल है। इन सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। जबकि इसी चरण में काराकाट, नालंदा और जहानाबाद में भी मतदान होना है।