लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद आज बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली होगी। वह जमुई में प्रचार करेंगे। यहां से चिराग पासवान के जीजा हैं NDA की ओर से एलजेपी आर के उम्मीदवार हैं। चुनाव के ऐलान के बाद बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये पहली रैली होगी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा तथा एनडीए के बड़े नेता भी पीएम मोदी के साथ मंच शेयर करेंगे।
पीएम मोदी दिल्ली से सुबह लगभग 11 बजे देवघर पहुंचेंगे और फिर वहां से दोपहर करीब 12 बजे जमुई जाएंगे और चुनावी सभा करेंगे। जमुई में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 1.30 बजे वहां से रवाना होंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी 11.10 am देवघर लैंड करेंगे
- पीएम मोदी 11.50 am खैरा जमुई आगमन
- प्रधानमंत्री मोदी 11.55 बजे मंच पर आएंगे
- पीएम मोदी 12 बजे से 12.45 बजे तक भाषण देंगे
- प्रधानमंत्री मोदी 12.55 बजे मंच से उतरेंगे
- दोपहर 1 बजे पीएम मोदी देवघर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए जमुई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बिहार की जमुई लोकसभा सीट पर NDA ने चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) की तरफ से अरुण भारती को मैदान में उतारा है। यहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।