प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिन के अंदर दूसरी बार आज बिहार के पटना आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का ये सातवां बिहार दौरा है। हालांकि, इस बार उनका दौरा कुछ खास है। पहली बार वो प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे। बता दें कि इससे पहले 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आए थे और राजधानी में रोड शो किया था।
पीएम आज शाम 6 बजे विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वो सीधे बीजेपी कार्यालय जाएंगे। जहां लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के नेताओं को टिप्स देंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, पटना साहिब-पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव सहित तमाम नेता मौजूद रहेंगे। हालांकि, अभी तक पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश का कार्यक्रम कुछ तय नहीं किया गया है।
बीजेपी कार्यालय के बाद पीएम सीधे राजभवन पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम राजभवन में ही करेंगे। जानकारी के मुताबिक बिहार के राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी के लिए हल्का भोजन और दलिया की व्यवस्था की जा रही है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई दिन रविवार की शाम पटना में पहली बार रोड शो किया था। रोड शो के बाद पीएम मोदी ने राजभवन में ही रात्रि विश्राम किया था। इसके बाद सोमवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे थे।