दिवाली से पहले आज धनतेरस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार मेले के तहत 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी को धनतेरस के पावन अवसर पर बधाई देता हूँ। पीएम मोदी ने कहा कि देश के लाखों युवाओं को भारत सरकार में परमानेंट सरकारी नौकरी देने का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा और NDA शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
इस अवसर पर पटना में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने 51 हजार लोगों को नौकरी दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम नौकरी भी दें और लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराएं और सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है। बेरोजगारी दूर करने का मतलब यह नहीं होता है कि सिर्फ नौकरी दिया जाए, लोगों को रोजगार भी दिया जाए।
राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार पर बड़ा हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा कि जो लोग आज सवाल उठाते हैं उनसे पूछिए कि उनके माता-पिता के शासनकाल में क्या हुआ। उन्होंने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने कितनी नौकरियां दी। नीतीश कुमार ने तो नौकरियों की बाहर लगा दी। आने वाले समय में और भी नौकरियां मिलेंगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 12 लाख लोगों को नौकरी देना है।
वहीं रोजगार मेले के तहत आज 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों के वितरण पर केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जैसा कि मेरे प्रधान मंत्री इसे ‘अमृत काल’ कहते हैं, वे (नए सदस्य) सरकार का हिस्सा होंगे जब हम 2047 में विकसित राष्ट्र बनेंगे। यह उनके लिए खुद को साबित करने की एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ आता है। मैं उनमें से प्रत्येक को बधाई देता हूं।