प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी पटना साहिब स्थित तख्तश्री हरिमंदर साहिब में मत्थ टेकेंने के बाद हाजीपुर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाजीपुर की रैली में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी आरजेडी पर जमकर बरसे। उन्होंने लोगों से कहा कि राजद, कांग्रेस या इंडी अलायंस को दिया गया वोट तो वैसे भी बेकार हो जाएगा। इसलिए अपना वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए, देश बनाने के लिए दीजिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए।
मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई। इन लोगों ने बिहार के लोगों को गरीबी और अभाव में धकेल दिया, जंगलराज दिया। इन लोगों ने सबको बर्बाद किया और खुद अपने आलीशान महल खड़े कर दिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद हो या कांग्रेस हो, इन दोनों पार्टियों ने तुष्टिकरण को अपना सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार बनाया है।
PM In Hajipur : बोले मोदी- रामलिवास पासवान का कर्ज चुकाने हाजीपुर आया हूं…चिराग पासवान को वोट दें
उन्होंने कहा कि आज कल आप देखते होंगे, इंडी अलायंस का हर दल राम मंदिर के लिए भद्दी-भद्दी बातें कर रहा है। ये राम मंदिर को गाली देकर, उसका बहिष्कार करके आपको चिढ़ा रहे हैं। क्या ऐसे लोगों को आप माफ करेंगे? लालू पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाले जो व्यक्ति हैं, जिनको चारा घोटाले में कोर्ट ने गुनहगार माना है और सजा दी है, उन्होंने एक बयान दिया कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए, वो भी पूरा का पूरा। यानी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिलने वाला पूरा आरक्षण अब ये मुसलमानों को देना चाहते हैं।