EVM पर आए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद बिहार में आरजेडी नेता ने पीएम मोदी पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने नाकामी का दोष विपक्ष पर मढ़ रहे हैं। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले (ईवीएम) पर कोई टीका टिप्पणी नहीं की जा सकती है लेकिन जो जनता के मन में सवाल है वो तो है। आरजेडी नेता ने कहा कि पीएम मोदी इसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन काम की बात बता ही नहीं रहे हैं कि 10 वर्षों में क्या किया?
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी EVM पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते रह गए लेकिन इस बार उन्होंने 400 पार का नारा देना बंद कर दिया। दूसरे चरण के मतदान के बाद से ये स्पष्ट हो गया कि उनके(भाजपा) 100 पार भी नहीं आने वाले हैं।
लोकसभा चुनाव : बिहार में तीसरे चरण की पांच सीटों पर NDA की जीत का रिकॉर्ड इंडी के सामने बड़ी चुनौती
क्या कहा था तेजस्वी ने
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पंचायत वेब सीरीज के एक डायलॉग याद करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा। तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे चरण के बाद 400 पार का नारा लगाना बंद कर दिया। देख रहे हो ना विनोद। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के मुंगेर और अररिया आए थे। यहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा की।
जमीन कब्जाने के मामले में फंसे राजद के वैशाली प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला को झटका
बता दें कि राजद नेता दूसरे चरण के मतदान के बाद बिहार के पांचों सीट पर जीतने का दावा कर रहे हैं। राजद के नेताओं का कहना है कि राजद के प्रदेश कार्यालय से बांका, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज के एक-एक बूथ पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने से जो स्थिति सामने आई है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि महागठबंधन जीत रहा है। महागठबंधन को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिला है और विपक्षी उम्मीदवारों को मतदाताओं ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया है।