प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बिहार दौरे पर हैं। वह पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक हैं। इन्हें सद्भाव से कोई लेना देना नहीं है। ये घोर परिवारवादी और जातिवादी हैं। सबसे पहले वो अपने परिवार का ही सोचते हैं, बाकी सबको पीछे रखते हैं। ऐसे लोग बिहार का भला नहीं कर सकते हैं।
धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं
बिहार ने एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। हमारा संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। बाबा साहेब अंबेडकर भी यही कहते थे। मगर आरजेडी, कांग्रेस के लोग मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं। 2024 के चुनाव में जब मैंने इन दलों की साजिश का पर्दाफाश किया तो इनकी एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह बिहार के अति पिछड़ा, ओबीसी, एससी, एसटी के परिवारों को गारंटी देते हैं कि वह जब तक जिंदा हैं उनके हक नहीं छिनने देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है। इंडी अलायंस को वोटबैंक की गुलामी करनी है, या वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें। मैं एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण के साथ खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा। जब तक जान है लड़ता रहूंगा।