प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल, 25 मई को पाटलिपुत्र में सभा को संबोधित करते हुए मनेर के लड्डू (Maner Ka Laddu) का जिक्र किया था। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा था कि लग रहा है आप लोग मनेर का लड्डू कहा कर आए हैं, इसलिए इतना जोश में दिख रहे हैं। मनेर के लड्डू में बहुत ताकत होती है। उन्होंने कहा था कि चार जून को बिहार में मनेर के लड्डू बटेंगे। पीएम ने अपनी सभा में मनेर के लड्डू का जिक्र किया तो भाजपा नेता निखिल आनंद ने खुशी जताई है।
पीएम मोदी खायेंगे मनेर का लड्डू !
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और मनेर विधानसभा क्षेत्र से 2020 चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे डॉ० निखिल आनंद ने मनेर के लड्डू की लोकप्रियता को बहुप्रचारित कर देश-दुनिया भर में चर्चा के केंद्र में लाने के लिए प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। निखिल आनंद ने कहा कि 4 जून को चुनाव का परिणाम आने के बाद नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ले लेंगे तो उसके बाद वह स्वयं मनेरवासियों की तरफ से मनेर के लड्डू का उपहार लेकर प्रधानमंत्री के पास जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मनेर का लड्डू खिलाकर वे मनेरवासियों की तरफ से आभार प्रकट करेंगे।
तेजस्वी यादव को जेल भेजेंगे पीएम मोदी… मनोज झा ने कहा- ये गीदड़ भभकी नहीं चलेगी
निखिल आनंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विक्रम की चुनावी सभा में मनेर के लड्डू का जिस तरह से सार्वजनिक तौर पर जिक्र किया उससे मनेरवासियों का मान-सम्मान बढ़ा है और मनेर के लड्डू की लोकप्रियता में चार चांद लगा है। यह कम बड़ी बात नहीं है कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने मनेर के लड्डू का इस तरीके से सार्वजनिक जिक्र किया है जिससे मनेर के लड्डू व्यवसायी सहित समस्त मनेरवासी आह्लादित महसूस कर रहे हैं। निखिल आनंद ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए समस्त मनेरवासी बड़ी संख्या में एनडीए के पक्ष में मतदान करेंगे।