पीएम नरेंद्र मोदी मिथिलांचल वासियों को सौगात देने दरभंगा पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी दरभंगा एम्स के शिलान्यास और भूमि पूजन के साथ दरभंगा बाइपास स्टेशन और झंझारपुर से लौकहा रेल लाइन के उद्घाटन करेंगे। इससे उत्तर बिहार के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के साथ उन्होंने दरभंगा एम्स के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी, बिहार सरकार के मंत्री और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी मौजूद रहे।
मंच पर गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, शाम्भवी चौधरी, मुजफ्फरपुर के सासंद और मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ,रामनाथ ठाकुर, गोपाल जी ठाकुर ,डॉ धर्मशीला गुप्ता ,विधायक संजय सरावगी, जदयू विधायक विनय चौधरी उपस्थित है।
रामगढ़ उप चुनाव : रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार