प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 नवंबर को आगमन को लेकर शोभन स्थित निर्माण स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर एसपीजी के अधिकारियों ने मोर्चा संभाला लिया है। खोजी कुत्ते के सहारे डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा चेकिंग किया जा रहा है। SPG अधिकारियों एवं NSG अधिकारियों एवं डिजास्टर मैनेजमेंट पटना के द्वारा निगरानी किया जा रहा है। वायु सेवा और एसपीजी की टीम ने प्रधानमंत्री के दौरे को सुरक्षित बनाने के लिए अग्रिम सुरक्षा समन्वय की प्रक्रिया कर रही है।
दिल्ली से आई टीम दरभंगा हवाई अड्डे का दौरा कर पीएम दौरे की सिक्योरिटी प्लान के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। इसके बाद हेलीकाप्टर से एकमी-शोभन बाईपास स्थित शिलान्यास स्थल की भी निगरानी की जा रही है। अलग-अलग हेलीपैड का जायजा लिया जा रहा है। दरभंगा एम्स के शिलान्यास और भूमि पूजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल पर कैंप कर रहे हैं। वरीय अधिकारी तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। शोभन और आसपास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
एकमी-शोभन बाईपास पर जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। उधर से गुजर रहे वाहनों की सघन जांच के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया जा रहा है। आसपास के इलाके पर भी पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है। बस स्टैंड और दरभंगा जंक्शन पर आने-जाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। शोभन स्थित निर्माण स्थल टेंट विलेज में तब्दील हो गया है। तैयारियों को अमली जामा पहनाने के लिए दिन रात वहां काम चल रहा है।
अवैध बालू खनन: तीन के खिलाफ इडी ने की चार्जशीट दाखिल, 210.68 करोड़ राजस्व का हुआ नुकसान
शिलान्यास स्थल पर जमीन के समतलीकरण के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहां अस्थाई थाना खोल दिया गया है। छह हेलीपैड भी तैयार कर लिए गए हैं। उन्हें एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। बताया जाता है कि एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद प्रधामंत्री सीधे हेलीकॉप्टर से एम्स निर्माण स्थल के लिए रवाना होंगे। वहां जनसभा भी होगी। इसके लिए भव्य प्री फैब्रिकेटेड पंडाल के निर्माण को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।