प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi In Patliputra) आज बिहार दौरे पर हैं। वह पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाटलिपुत्र के बिक्रम में भाषण शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। पीएम मोदी ने अपने भाषण में जनसंघ और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे कैलाशपति मिश्र को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह भूमि दिवंगत कैलाशपति मिश्र की विरासत है। उनकी तपस्या हर बीजेपी कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम आज पूरा देश देख रहा है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि आप लोग मनेर के लड्डू खाकर आए हैं। 4 जून के लिए मनेर के लड्डू तैयार रखें। लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल आ चुका है। 4 जून को पाटलिपुत्र में नया रिकॉर्ड बनेगा और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा।
PM मोदी की पटना में रैली Live… BJP उम्मीदवार रामकृपाल यादव के लिए मांगा वोट
इंडी गठबंधन वालों को कोई काम नहीं है। वे जेल में भी रहते हैं और बाहर भी रहते हैं। दिन-रात मोदी को गालियां देते हैं। एलईडी बल्ब का जमाना चल रहा है और ये बिहार में लालटेनिया लेकर घूम रहे हैं। यह ऐसा लालटेन है जो सिर्फ एक ही घर में रोशनी करता है। 30 साल में इसने एक ही घर में रोशनी की और चारों तरफ अंधेरा किया। लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा ही फैलाया है। दूसरे के बेटे-बेटियों को पूछते तक नहीं है। इंडी गठबंधन वालों का सूत्र है- अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव सांसद चुनने का नहीं बल्कि देश का पीएम चुनने का इलेक्शन है। भारत को ऐसा पीएम चाहिए जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने दमखम के साथ रख सके। दूसरी ओर, इंडी गठबंधन वालों की योजना पांच साल में पांच पीएम देने की है। ऐसे में इस देश का क्या होगा।