प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बिहार दौरे पर हैं। वह पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। बिक्रम स्थित कृषि फार्म मैदान में बिहार भाजपा के नेताओं रामकृपाल यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा ने उनका स्वागत किया। इस सीट पर रामकृपाल यादव और आरजेडी कैंडिडेट मीसा भारती के बीच मुकाबला है। 2014 और 2019 में रामकृपाल ने नजदीकी मुकाबले में मीसा को शिकस्त दे चुके हैं। 2014 से 2019 के बीच रामकृपाल यादव केंद्र में मंत्री भी रहे थे।
सास के साथ मतदान करने पहुंची हिना शहाब, बोलीं- मैं सिवान की बेटी हूं, सब पर भारी हूं…
सबसे पहले रैली को भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने संबोधित किया। रामकृपाल यादव ने अपने संबोधन में आरजेडी कैंडिडेट मीसा भारती पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके सामने जो प्रत्याशी है वह भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को हटाने का काम किया है। वहीं सम्राट चौधरी ने जनता से रामकृपाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की साथ ही राजद पर निशाना भी साधा। सम्राट चौधरी ने कहा कि लोगों को मजबूत सरकार चुननी है। मजबूत सरकार नहीं चुनेंगे तो रिमोट वाली सरकार मिलेगी। लालटेन पार्टी वालों को उनका पीएम पद का उम्मीदवार कौन है यह भी नहीं पता है।
इसके बाद मंच पर पहुंचे पीएम मोदी ने भोजपुरी में जनता से अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि मनेर का लड्डू तैयार रखिये जो चार जून को काम आयेगा। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर जोरदार हमला। भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था को लेकर पीएम ने लालू परिवार पर निशाना साधा।
बता दें कि शनिवार को पीएम एक के बाद एक तीन ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। पटना के बिक्रम के बाद वे काराकाट में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में सभा करेंगे। दोपहर डेढ़ बजे बाद पीएम काराकाट और 3:30 बजे बक्सर पहुंचेंगे।
बीजेपी सूत्रों की माने तो इस लोकसभा चुनाव में यह पीएम मोदी का आखिरी बिहार दौरा है। बिहार में अचार संहिता लागू होने के बाद से वे अब तक 12 जनसभा और एक रोड शो कर चुके हैं। पिछले 50 दिन के अंदर पीएम 9वीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अगर इन तीनों सभा को मिला दें तो बिहार के 7 चरण के चुनाव में पीएम 9 बार बिहार आए।