राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। जहां सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल PMCH में एम्बुलेंस विवाद में विनय कुमार नाम के एक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद से हड़कंप मच गया है। फिलहाल मामले की जांच में पीरबहोर थाने की पुलिस लगी हुई है। वहीं थाना प्रभारी मोहम्मद हलीम ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की पड़ताल जारी है।
घटना बुधवार (25 दिसंबर) रात करीब 9 बजकर 40 मिनट के आसपास की है। पीएमसीएच के पीछे वाले गेट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले एंबुलेंस चालक के साथ हाथापाई और मारपीट की। इस दौरान विनय कुमार दास जब भागने लगा तब बदमाशों ने उसे गोली मार दी। इलाज के क्रम में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। टाउन एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि रात में 9 बजकर 40 मिनट के आसपास सूचना मिली कि पीएमसीएच के पीछे वाले गेट पर मरीन ड्राइव के किनारे जहां सभी एंबुलेंस खड़ी रहती है वहां एक एंबुलेंस चालक को गोली मार दी गई है। मृतक की पहचान विनय कुमार दास के रूप में हुई है जो मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग जिले के रहने वाले थे।
घने कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली ये 18 ट्रेनें लेट… कई उड़ानों पर भी असर
अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं
घटना के पीछे क्या कुछ विवाद है इस पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में भी पीएमसीएच में एंबुलेंस लगाने को लेकर या सवारी चढ़ाने को लेकर चालकों में विवाद होता रहा है। कई बार लड़ाई-झगड़ा हुआ है. अभी तक पूर्ण रूप से घटना के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि एंबुलेंस चालकों में कुछ विवाद हुआ होगा। हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। कहा कि मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी। यहां जो एंबुलेंस चालक मौजूद थे उनसे भी बात की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है। इस घटना में जो भी दोषी होंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।