बेगूसराय- अपने घर बेगूसराय के बीहट पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने मतदान किया। मतदान करने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि काफी दिनों बाद मतदान के बहाने सही मगर घर तो आए, इतना ही नहीं उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि पिछली बार बेगूसराय से CPI नहीं लीड कर पायी थी, क्योंकि अकेले लड़ रही थी। लेकिन इसबार उन्हें उम्मीद है महागठबंधन की पूरी टीम CPI के साथ है, और जीत सुनिश्चित भी करने की संभावना जताई।कन्हैया कुमार ने कहा कि इसबार सिर्फ बेगूसराय ही नहीं पूरे देश में इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर जीत रही है। 400 वाली बात हवा-हवाई ही रह जाएगी।
लालटेन ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई… हाजीपुर में राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
‘बच्चों की तरह बात करते है पीएम मोदी‘
PM मोदी पर हमलावर होते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि उनके पास पैसा है, पावर है, ईडी है, सीबीआई है, और कोई तंत्र है। उन्होंने हर जगह कई दिग्गज लीडर को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारा है। जबकि उनका विकास पंचायत स्तर से कोसों दूर है, चाहे जिस मुद्दे की बात की जाए। ऐसे में जनता देख रही है और इस बार जनता उनको करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा की कभी-कभी पीएम बच्चों की तरह बात करते हैं उन्हें एहसास होना चाहिए कि वह देश के पीएम है विपक्ष के नेता नहीं।